अच्छे खेल से बनाया जा सकता है सुरक्षित भविष्य : चंपा ठाकुर
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
खंड स्तर अंडर-19 लडकों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन साइगलू खंड के सीसे स्कूल कडकोह में आयोजित किया गया। इस टूनार्मेंट का शुभारंभ जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य चंपा ठाकुर ने किया। उपस्थित खिलाडियों को संबोधित करते हुए चंपा ठाकुर ने कहा की अच्छे खेल से युवा अपने सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि युवा वर्ग खेल के मैदान में अपना पसीना बहाएगा तो वह जहां नशे से दूर रहेगा वही एक स्वस्थ और मजबूत शरीर का निर्माण भी करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अजय ठाकुर, आशीष चौधरी, सुमन रावत, जैसे दिग्गज खिलाडि?ों ने विभिन्न खेलों में नाम कमाया है। इस तरह लड़कियों में सुनीता ठाकुर व अन्य लड़कियों ने भी विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरकार की ओर से खिलाडियों को वह तमाम सुविधाएं दी जा रही है जिसकी उन्हें जरूरत है।
अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण करवाया गया है तथा पंचायत स्तर में खेल के मैदान और जिम लगाई जा रहे हैं । इस अवसर पर सीसे स्कूल कडकोह के प्रिंसिपल महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस खंड स्तर टूनार्मेंट में 18 स्कूलों के 350 छात्र भाग ले रहे हैं। टूनार्मेंट को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है तथा तीन दिवसीय इस टूर्नामेट में सभी प्रकार के खेल खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेट का शुभारंभ जहां जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में सदस्य चंपा ठाकुर ने किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सांसद प्रतिभा सिंह होगी। इस अवसर पर चंपा ठाकुर ने जहां इस टूनार्मेंट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। खिलाडियों ने जहां मुख्यातिथि को मार्च पास्ट किया वा सलामी दी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।