
चंपई सोरेन ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी, बोले- देश की बेटियों के सिंदूर का लिया बदला
रांची
भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने “ऑपरेशन सिंदूर” पर खुशी जाहिर की है।
"हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है"
चंपई सोरेन ने कहा कि आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है। देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है। आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ। भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी/ अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा। अमेरिका, इजरायल समेत पूरी दुनिया आज जिस प्रकार भारत के साथ खड़ी दिख रही है, वह वैश्विक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है।"
बता दें कि भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इस हमले में सभी आतंकवादी अड्डों को ताकतवर बमों से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस हमले में लगभग 250 आतंकी और उनके परिजनों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक भारत ने हमला 7 मई की रात 1:45 बजे के करीब किया। यह ऑपरेशन पूरी तरह गोपनीय रखा गया और अचानक हमला कर आतंकियों के कई अड्डों को नष्ट किया गया। भारत ने यह हमला अपनी सीमा के अंदर रहकर किया, यानी किसी अंतरराष्ट्रीय नियम का उल्लंघन नहीं हुआ। भारतीय वायुसेना ने जिन आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया, उनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट और कोटली व मुजफ्फराबाद जैसे इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप और अड्डे मौजूद थे। इस ऑपरेशन का नाम उन महिलाओं की क्षति को दर्शाता है, जिनके साथी उनकी आंखों के सामने बेरहमी से मारे गए थे। भारतीय सेना द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में ऑपरेशन सिंदूर बड़े अक्षरों में लिखा है। सिंदूर में एक 'ओ' सिंदूर की एक कटोरी है। इसका कुछ हिस्सा बह गया है, जो उस निर्दयता का प्रतीक है जिसने 25 महिलाओं के जीवन साथी को छीन लिया।