हरियाणा

अंबाला जिले से प्रदेश में बदलाव की होगी शुरूआत: करणवीर लौट

टीम एक्शन इंडिया
अंबाला: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर लौट ने बदलाव जनसंवाद के तहत गांव मुजफ्फरा में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ सुखविंदर हैप्पी, बलबीर सिंह, तेजिंदर सिंह, रविंद्र सिंह, जस्सी धालीवाल और गुरचरण सिंह मौजूद रहे। इस दौरान करणवीर लौट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बदलाव का समय नजदीक आ रहा है। और इस बदलाव की शुरूआत अंबाला जिले से होगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तानाशाही के कारण आज शंभू बॉर्डर सील होने से शहर के कारोबारी का कारोबार बंद पड़ गया है। करणवीर लौट कहा कि सरकार को व्यापारियों किसानों और आम जनता की मांगों का तुरंत समाधान करना चाहिए। किसान एसपी और अन्य मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे थे लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार के इशारे पर एक साजिश के तहत शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड और किले लगाकर बंद कर दिया जिसके कारण पिछले 5 महीना से किसान सर्दी और गर्मी में कष्ट सह रहे हैं।

उन्होंने कहा आज प्रदेश में न स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, न ही लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है। बदमाश रोजाना फिरौती मांग रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। बीजेपी से लोगों का विश्वास उठ चुका है। आज प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। हरियाणा में बदलाव की शुरूआत अंबाला जिले से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button