![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot_2024-06-03-12-47-15-25_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
हरियाणा
चौधरी सुरजेवाला के जन्मदिन को पौधारोपण कर मनाया : स्वीटी रंगा
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम् सांसद चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वीटी रंगा नलवी हल्का शाहाबाद के मार्गदर्शन में गांव बाहरी में पौधारोपण कर जन्मदिन को धूमधाम से मनाया।। स्वीटी रंगा नलवी ने कहा कि आज पूरे देश और हरियाणा प्रदेश में चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला के जन्म दिन को धूमधाम से मनाया गया ।
स्वीटी रंगा ने कहां की आज हम सबको अपने जन्मदिन के अवसर पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वस्थ रहे और हमारा जीवन संभव हो सके।
पूर्व जिला पार्षद मानसिंह बजगावां और श्यामलाल ने कहा कि पौधारोपण ही हमारा जीवन है हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अधिक से अधिक पौधारोपण जरूर करें। इस अवसर पर रामकुमार, प्रेम ठाकुर, गीता भी मौजूद रहे ।