
चौपाल ने 250 कामकाजी महिलाओंको 20-20 हजार का लोन किया वितरित
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: स्वर्गीय मदन दास जी देवी की पुण्य स्मृति में सेवा भारती एवं स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वावधान में चौपाल द्वारा 250 कामकाजी महिलाओं को 140 वें लघु वितरण समारोह में 20-20 हजार का ऋण वितरित किया गया। सादगी पूर्ण इस समारोह का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित सभागार में किया गया। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सड़क परिवहन राजमार्ग, जहाजरानी मामलों के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं चौपाल की मुख्य संरक्षिका किरण चोपड़ा रहीं। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य दयानंद थे।
इन सभी सम्मानित अतिथियों के हाथों ऋण का वितरण किया गया। समारोह के स्वागताध्यक्ष खाटू श्याम दिल्ली धाम के अध्यक्ष घनश्याम दास झवेरी रहे। अतिथि के रूप में एनडीटीएफ, डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर एके भागी, केएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश खट्टर उपस्थित रहे कार्यक्रम की प्रस्तावना चौपाल के निदेशक अंकुश विज ने रखी, जबकि कार्यक्रम के संयोजक चौपाल कार्यकारिणी के सदस्य मदन रुखसार, राजा खारी रहे।
समारोह में राजकुमार भाटिया, प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई, एवम महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट के कुलपति डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग, जिला चांदनी चौक भाजपा के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, उत्तर पूर्वी जिला भाजपा की अध्यक्ष पूनम चौहान, दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ परिषद के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और चौपाल के संस्थापक सदस्य राजकुमार भाटिया ने किया और उनका सहयोग प्रवीण बंसल ने किया। चौपाल कार्यकारिणी सदस्य रवि बंसल के कुशल मार्गदर्शन में चौपाल का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है।
चौपाल के अन्य सदस्य विनोद गोयल, जितेंद्र महाजन, सुनील सेठी, विकेश सेठी, संजय गोयल, संजीव शर्मा भी अपना सक्रिय योगदान दिया।



