चेक बाउंस आरोपी की अपील मंजूर
मंडी न्यूज़: चेक बाउंस मामले में, अपीलीय अदालत ने अपीलकर्ता को एक साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है और 220,000 रुपये के पुरस्कार को रद्द कर दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश की अपीलीय अदालत ने करसोग सर्किट के दौरान अधीनस्थ अदालत के फैसले को खारिज करते हुए उपतहसील पंगना के दानवास कुटवाची निवासी हेत राम पुत्र केशव राम की अपील को स्वीकार करते हुए यह फैसला दिया है. जानकारी के अनुसार पंगना निवासी टिक्कम चंद पुत्र मणि राम ने आरोपी हेतराम के खिलाफ नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत कोर्ट में मुकदमा चलाया था.
जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने कानूनी देनदारी चुकाने के लिए उसे दो लाख रुपए का चेक जारी किया था। जब शिकायतकर्ता ने भुगतान के लिए बैंक में चेक जमा किया तो आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी को कानूनी नोटिस जारी कर राशि का भुगतान करने को कहा था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और कार्रवाई शुरू की. अधीनस्थ न्यायालय ने शिकायत को स्वीकार करते हुए आरोपी को चेक बाउंस का दोषी करार देते हुए उपरोक्त सजा सुनाई। अपीलकर्ता ने अपने अधिवक्ता डीपी शर्मा के माध्यम से इस निर्णय को अपीलीय अदालत में चुनौती दी थी।