पहरुआ के जंगल में किया चीतल का शिकार, मांस खाल और सींग लेकर जा रहे पांच आरोपी चढ़े वनविभाग के हत्थे
कटनी
पहरुआ के जंगल में नर चीतल का शिकार करने के बाद उसके मांस, चमड़े और सींग की तस्करी कर रहे पांच शिकारीयों को वन विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। चीतल को मारने के बाद शिकारी उसका मांस, खाल और सींग लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पकड़े गए शिकारियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मंटोला थाना कुठला निवासी 38 वर्षीय केश कुमार पिता दयाराम चौधरी, ग्राम नुनागर थाना शाहनगर जिला पन्ना निवासी 21 वर्षीय डोलन पिता बुद्धू चौधरी, ग्राम नुनागर थाना शाहनगर जिला पन्ना निवासी 28 वर्षीय किशन पिता बुद्धू चौधरी, ग्राम मंटोला थाना कुठला निवासी 54 वर्षीय अच्छेलाल पिता शंभू प्रसाद चौधरी एवं ग्राम मंटोला थाना कुठला निवासी 35 वर्षीय रामकिशोर पिता दयाराम चौधरी ने 5 फरवरी को आरएफ 80 गुगल्ला जंगल बीट पहरुआ खरखरी कटनी में एक न चीतल का शिकार किया। चीतल का शिकार करने के बाद उक्त आरोपी चीतल के मांस को एक पॉलिथीन में छुपा कर बैग में रखकर जा रहे थे। इसी दौरान घेराबंदी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यह भी हुआ जब्त
पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 10 से 11 किलोग्राम चीतल का ताजा मांस, नर चीतल के दो नग सींग, दो नग नर चीतल के पैर के खुर, दो नग कुल्हाड़ी लकड़ी के वेट सहित एवं तीन टुकड़ा चीतल का चमड़ा के अलावा बिना नंबर की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चीतल का मांस एवं अन्य सामग्री जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इनकी रही अहम भूमिका
चीतल के शिकारियों को रंगे हांथ पकड़ने में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नरेश चौधरी वनपाल परिक्षेत्र सहायक खरखरी, अनिल कुमार मिश्रा वनपाल परिक्षेत्र सहायक केलवारा, सुधीर कुमार बक्सरिया वनरक्षक बीट गार्ड पहरुआ, कमल कुमार दुबे वनरक्षक बीट गार्ड बदबदी, अम्बुज कुमार पांडे वनरक्षक बीट गार्ड केलवारा, हर्षवर्धन सिंह वनरक्षक बीट गार्ड बिरुहली, सुजीत यादव वनरक्षक बीट गार्ड कन्हावारा एवं पुष्पेंद्र द्विवेदी वनरक्षक बीट गार्ड बिस्तरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।