छत्तीसगढ : आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

X
Action India22 Nov 2019 8:52 AM GMT
जगदलपुर। एएनएन (Action News Network)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है।
घायल जवान सीआरपीएफ 168वीं बटालियन के मुन्ना कुमार हैं। वह आरक्षक के पद पर तैनात हैं। घायल जवान का इलाज बासागुड़ा के अस्पताल में किया जा रहा है। मामला बीजापुर बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तर्रेम के पास का है। बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।
Next Story