अन्य राज्यछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-सूरजपुर के पतरापाली गाँस में बच्चों ने किया वृक्षारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया

सूरजपुर.

स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए माध्यमिक शाला पतरापाली के विद्यालय परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बच्चों, शिक्षको से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी जी ने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।

जिसके तहत आज बैगलेस डे के दिन माध्यमिक शाला पतरापाली में कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिसर में 10 पौधे लगाये गए। शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत ही अच्छी पहल है परंतु पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करना बडी बात है। लोग अत्यधिक पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने भूल जाते हैं। इसलिए एक पेड़ माँ के नाम एक बहुत ही अच्छी पहल है पेड़ की देखभाल भी माँ की तरह ही करनी होगी। तब ही पेड़ लगाने का उद्देश्य पूरा होगा। साथ ही सभी बच्चों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चे अपनी माँ के नाम पर घर में एक पौधा लगाएंगे और उसकी देखरेख माँ की तरह करेंगे। विद्यालय में आज 10 फलदार और छायादारपौधे लगाए गए जिसे कक्षा छठवीं के छात्रों के लिए दो पौधे, कक्षा सातवीं के छात्रों के लिए दो पौधे, कक्षा आठवीं के छात्रों के लिए तीन पौधे तथा शिक्षकों के लिए तीन पौधों को देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी.आर. हितकर, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष दीपक पटेल, शिक्षक महेंद्र पटेल, अनीता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, सविता साहू,  रघुनाथ जयसवाल, भृत्य सरिता सिंह सहित छात्र-छात्राये उपस्थित थे। एक पेड़ मां के नाम अभियान-  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की पीएम मोदी ने "मन की बात" के 101 वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर "एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button