छत्तीसगढ़ को मिलेंगे चार नये आईपीएस अफसर
Action India17 Dec 2019 10:10 AM GMT
रायपुर। एएनएन (Action News Network)
इस वर्ष छत्तीसगढ़ को चार नये आई पी एस अधिकारी मिलेंगे। केंद्र सरकार ने 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी का कैडर आवंटन कर दिया है। सोमवार को जारी आईपीएस के कैडर लिस्ट में छत्तीसगढ़ को चार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मिलेंगे। छत्तीसगढ़ कैडर में आने वाले आईपीएस अधिकारियों में महाराष्ट्र के राय गौरव रामप्रवेश, जिनकी आल इंडिया रैंकिंग 204, बिहार के प्रभात कुमार, जिनकी आल इण्डिया रैंकिंग 483 रैंक, गुजरात के बांकेर वैभव रमनलाल, जिनकी आल इंडिया रैंकिंग 616 रैंक और उत्तर प्रदेश की रत्ना सिंह, जिनकी आल इंडिया रैंकिग 617 रैंक रही, को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है।
Next Story