अन्य राज्यबिहार

पटना में राजनीतिक दलों से बैठक कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, कई दलों ने लिया हिस्सा

पटना

बिहार चुनाव की तारीखों का एलान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में पटना पहुंच चुकी है। उनके साथ चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एस. एस. संधू भी शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे। चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ दो दिन बिहार में रहेंगे। फिलहाल वह चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों के साथ पटना के एक बड़े होटल में मीटिंग कर रहे। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक राष्ट्रीय पार्टियों में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडिया नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), जनता दल यूनाईटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मतदाता सूची प्रारूप समेत कई मुद्दों पर वह राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। हर पार्टी से अधिकतम तीन नेता इस बैठक में शामिल हो गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त इस बैठक के बाद पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी व एसपी के साथ बैठक करेंगे। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव, सचिव, डीजीपी, समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दी। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है और राज्य में चुनाव अक्टूबर के अंत या नवंबर में कई चरणों में कराए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button