अन्य राज्यमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आयुष विभाग के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की घोषणा

भोपाल

मध्य प्रदेश के आयुष विभाग के अंतर्गत आने वाले चिकित्सकों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष किए जाने की मांग पर मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एलोपैथिक के साथ-साथ अब यूनानी चिकित्सा की शिक्षा भी हिंदी में किए जाने की घोषणा हुई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने और भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है.

भोपाल में पंडित खुशी लाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयुर्वेद पर्व 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेमिनार एवं आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार सहित चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे.

आयुष विभाग के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की सीमा बढ़ी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आयुष विभाग के चिकित्सकों की मांग पर उनकी कार्य अवधि बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि एलोपैथिक चिकित्सकों के साथ-साथ आयुष विभाग के चिकित्सक भी अब 65 वर्ष की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा है कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को पंजीयन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अड़चन आने की शिकायत भी लगातार मिल रही थी. इसी के चलते अब पंजीयन और अन्य कई प्रकार के अधिकार आयुष विभाग को ही दे दिए जाएंगे.

उज्जैन में खोला जाएगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोले जाने की मांग उठ रही है. इसके लिए उज्जैन का चयन किया गया है. केंद्र सरकार को फाइल भी भेज दी गई है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में उज्जैन में आयुर्वेद का एक बड़ा संस्थान काम करेगा. उन्होंने वर्तमान में संचालित हो रहा  आयुर्वेदिक कॉलेज और चिकित्सालय की भी प्रशंसा की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button