अन्य राज्यमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वेच्छानुदान मद से छह लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन व्यक्तियों को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुश्री प्रीति परमार एवं श्री चेतन परमार पिता श्री विक्रम परमार निवासी ग्राम मुल्लानी जिला सीहोर को माउंट किलीमंजारो (माउंट एल्बुस) 2024, अभियान में चयन होने पर प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 जुलाई को अनूपपुर-अमरकंटक रोड पर ग्राम बैरीबांध के पास मेन रोड पर हुई वाहन दुर्घटना में श्री बहोरन सिंह पाटले पिता श्री चरनू सिंह पाटले निवासी पड़री बकानटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर की मृत्यु होने पर उनके परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।