अन्य राज्यमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस बैण्ड दल को एक लाख 70 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद वर्ष 2024-25 की राशि से चंदेरी जिला अशोकनगर में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर 02रीं बटालियन ग्वालियर के पुलिस बैण्ड दल द्वारा राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक भावना के अंतर्गत वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दिए जाने पर पुलिस बैण्ड के 17 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए कुल एक लाख 70 हजार रुपए राशि की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बैण्ड दल को स्वीकृत राशि का भुगतान /समायोजन कलेक्टर जिला भोपाल के माध्यम से किया जाएगा।