मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के लिए मांगा समय
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए केंद्र की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी इन दिनों कांग्रेस का समर्थन पाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा था. उसके बाद केजरीवाल अपने साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, मंत्री आतिशी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता गए थे. फिर उन्होंने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर उद्धव ठाकरे और अगले दिन शरद पवार से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. शरद पवार, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी से समय मांगा है.
कल केसीआर से मिलेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल
सर्विसेज के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे विपक्ष का समर्थन मांग रही है. नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. अब वह शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से हैदराबाद में मुलाकात करेंगे.