
मुख्य सचिव ने समाधान शिविर को लेकर कि समीक्षा बैठक
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने समाधान शिविर को लेकर प्रदेश के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के डिवीजनल कमीशनर भी वर्चुअल माध्यम से जुडे।
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं/शिकायतों के समाधान के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों एवं उपमंडलों में हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त डा0 शालीन ने वीसी को सुना और उसके उपरांत वहा मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा0 शालीन ने वीसी के दौरान बताया कि हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार जिलें में हर कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन जिला व उपमंडल स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें आमजन अपनी समस्या को लेकर आते है और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अम्बाला जिला में 126 शिकायतें आई थी, जिनमें से 70 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायत परिवार पहचान पत्र व समाजिक सुरक्षा पैशन को लेकर आ रही है जिनका मौके पर ही निपटान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोपटी आईडी व अन्य जिन समस्याओं मे पहले वैरिफाई करने की आवश्यकता होती है उनको सम्बंधित विभाग के अधिकारी को उनका तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीसी अपराजिता, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीडीपीओ दिनेश कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग सुखबीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।