खेलने के दौरान चंद्रभागा नदी में गिरकर बच्चे की मौत

X
Action India12 Sep 2020 12:21 PM GMT
बेगूसराय । Action India News
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के चक चनरपत में चंद्रभागा नदी में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगा राम के आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को बांध पर खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से शिवम लुढ़ककर नदी में चला गया।
हल्ला होने पर परिजन समेत गांव के अन्य लोग दौड़े और ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकालकर बच्चे को बखरी पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची बखरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
Next Story