नारंगी नदी में डूबने से बच्चेकी मौत

X
Action India2 April 2020 3:19 PM GMT
जगदलपुर। एएनएन (Action News Network)
जिले के बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुनपुर के आश्रित ग्राम आलवहि निवासी नितेश पिता तुलाराम 13 वर्ष बुधवार को भैंस को नहलाने नदी गया था। पानी ज्यादा गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शाम तक वापस नहीं लौटने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। गोताखोरों की मदद से गुरुवार को नदी से शव को बाहर निकाला गया। घोटिया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।
Next Story