आईटीआई लोहारी में बच्चों को किया तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक
विवेकानंद वशिष्ठ
हमीरपुर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन आज ज्योत्सना आईटीआई लोहारी खंड टोनी देवी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनीत शर्मा के निदेशार्नुसार मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रिंसिपल सुनील डोगरा द्वारा की गई। इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने बताया कि प्रति वर्ष यह दिन 31 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को धूम्रपान अथवा तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है।
स्वास्थ्य शिक्षक ने बताया कि धूम्रपान का सिर्फ शरीर पर ही नहीं बल्कि इस मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव होता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 80 लाख लोगों की तंबाकू के सेवन से मृत्यु होती है। वर्ष 2024 तंबाकू निषेध दिवस की थी बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्ताक्षेप से बचाना है।
भारतवर्ष में धूम्रपान रहित तंबाकू का सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है। तंबाकू के दुष्प्रभाव में बताया कि इसमें फेफ ड़ों के कैंसर, हृदय रोग एक्रोनिक ब्रोंकाइटिस कैंसर और अन्य श्वसन संकट गैस्ट्रिक अल्सर इत्यादि हैं। इसके साथ-साथ मसूड़े की बीमारी दांतों का नुकसान बढ़ जाता है।
व्यक्ति की शरीर की प्रतीक्षा प्रणाली का कार्य काम हो जाता है। इसमें टाइप 2 मधुमेह का खतरा भी हो जाता है। महिलाओं में इसमें गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं भी होती हैं। जिसमें बच्चों के जन्म के समय बच्चे का वजन कम होना बार-बार गर्भपात होना, समय से पहले बच्चे का जन्म होना, मृत जन्म और नवजात मृत्यु की घटनाओं में वृद्धि होती है। फेफ ड़ों के कैंसर से होने वाली लगभग 80: मोते धूम्रपान के कारण ही होती हैं।