
श्रम कानून खत्म करने के विरोध में 17 जुलाई को सीटू करेगा प्रदर्शन
एसपी जैरथ
नाहन: केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को खत्म करने के विरोध में 17 जुलाई को होने जा रहे प्रदर्शन को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सीटू कार्यकतार्ओं ने रूपरेखा तैयार की। मीडिया से बात करते हुए सीटू जिला कमेटी के महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानून को खत्म करके जो चार लेबर कोड लागू किए हैं इसका विरोध जताया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून को खत्म करके पूंजीपतियों को लाभ पहचाने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में आगामी 17 जुलाई को पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन होंगें और जिला मुख्यालय नाहन में भी विरोध प्रदर्शन होगा जिसको लेकर आज रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक के दौरान अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें न्यूनतम वेतन 21 हजार देने व उच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक मिड डे मील वर्कर को 12 महीने का वेतन देने के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय द्वारा जो आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को ग्रेच्युटी देने को लेकर फैसला दिया है। उसको केंद्र और प्रदेश सरकार से जल्द लागू करें, ताकि इसका लाभ मिल सके।