लखनऊ के सिटी बस चालकों-परिचालकों को नहीं मिल रही ड्यूटी

लखनऊ। एएनएन (Action News Network)
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर डिपो में सिटी बस चालकों और परिचालकों को ड्यूटी नही मिल रही है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है।
सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के शाखाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ के गोमती नगर डिपो में इस समय सिटी बसों की संख्या मात्र 50 है और 400 से अधिक चालक-परिचालक है। एक बस में चार-चार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। फिर भी ड्यूटी पर आने वाले कर्मी बिना ड्यूटी के लौट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिटी बस कर्मियों की तीन सूत्री मांगों के लिए पहले ही समझौता हुआ था, लेकिन अभी तक उसको लागू नहीं किया गया है। लखनऊ के गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो में संविदा पर डेढ़ हजार चालक-परिचालक काम करते हैं। इन कर्मियों को प्रति किलोमीटर के आधार पर भुगतान किया जाता है।
ऐसे में सिटी बस कर्मियों को ड्यूटी नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती चली जा रही है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है। इसके अलावा सिटी बसों की मरम्मत करने वाले कर्मियों को मात्र छह हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है जिससे वे मैकेनिक का काम छोड़कर भाग रहे हैं।