शहर को साफ-सुथरा रखना दायित्व : आनंदीबेन पटेल
लखनऊ। एक्शन इंडिया न्यूज
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष से ऑनलाइन जुड़ कर नगर निगम, लखनऊ द्वारा सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित ‘‘सेवा कुम्भ‘‘ समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित किया।
नगर निगम द्वारा झूलेलाल पार्क में यह आयोजन स्वच्छता कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के अभिनंदन तथा उनके लिए विविध हितकारी योजनाओं के शुभारम्भ के लिए किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना एक दायित्व है, जिसे हमारे सेवाधर्मी स्वच्छता कर्मी पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब हर कोई घर से बाहर निकलने में भय महसूस कर रहा था, उस समय सफाई कर्मियों द्वारा जान जोखिम में डालकर सफाई करना प्रेरणादायक है।
उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता सेवाधर्मी योद्धा बताते हुए उनके कार्य को अभिनन्दनीय बताया और बधाई दी।
राज्यपाल ने शहर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर भी जोर दिया। कहा कि नगर के महापौर का दायित्व है कि शहर के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान उन्हें अक्सर गोमती नदी में गंदगी दिखाई दी है।