अंबाला में सरपंचों और पुलिस में धक्का मुक्की
अंबाला/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा में ई-टेंडरिंग और राइट-टू रिकॉल लागू करने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। अंबाला में पुलिस और सरपंच आमने-सामने आए गए हैं। शहजादपुर में सरपंचों और पुलिस की धक्का मुक्की हुई। विरोध में सरपंचों ने गिरफ्तारी दी शहजादपुर ब्लॉक में पुलिस ने सरपंचों को हिरासत में ले लिया है। सरपंचों ने शहजादपुर थाने में धरना देते हुए पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि सरपंच बीडीपीओ आॅफिस पर ताला जड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती रही। ऐसे में दोनों के बीच झड़प हो गई।
विवाद बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिस: सोमवार को अंबाला सिटी में सरपंच सरपंच विरोध करते हुए बीडीपीओ आॅफिस पर ताला जड़ने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ता देख बीडीपीओ ने पुलिस का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, बीडीपीओ के आश्वासन के बाद सरपंच थोड़ा शांत हुए।
आंदोलन तेज करेंगे सरपंच: सरपंचों का कहना है कि सरकार दोनों फरमानों को वापस ले अन्यथा आंदोलन और तेज होगा। सरकार ई-टेंडरिंग के माध्यम से पंचायती राज को खत्म करना चाहती है। यही नहीं, सरकार राइट-टू रिकॉल लागू करके छोटी सरकारों पर दबाव बना रही है। अगर सरकार को राइट-टू-रिकॉल में ज्यादा अच्छाई नजर आ रही है तो वह विधायकों और सांसदों पर भी लागू करें।