Select Page

रावमापा गगाहर में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं होंगी शुरू : कुलदीप सिंह पठानिया

रावमापा गगाहर में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं होंगी शुरू : कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा/हामिद
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएगी। पठानिया आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जिम्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का विकास कार्यों को आत्मसात करना और अपने परिवार, समाज तथा शिक्षकों द्वारा सिखाए गए नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभ्य, संस्कारित एवं अनुशासित युवा पीढ़ी ही अपने परिवार, समाज तथा देश विकास पथ पर अग्रसर कर सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावक एवं अध्यापक बच्चों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के साथ नियमित सम्वाद बनाए रखें क्योंकि सम्वादहीनता की स्थिति सभी के लिए घातक है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों के साथ विद्यालय में एक अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। पठानिया ने यह भी कहा कि चलाड़ी गांव को सिंचाई सुविधा से जोड?े के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्राक्कलन भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय पंचायत की जायज मांगों को पूर्ण करते हुए कहा कि पंचायत भवन के अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी और गगाहर क्षेत्र में रेन शेल्टर की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई की अन्य भी इनके प्रदर्शन से प्रेरित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

Advertisement

Advertisement