मनोरंजन

इटालियन सिनेमा की मशहूर अदाकारा क्लाउडिया कार्डिनले का 87 वर्ष की उम्र में निधन

इटली

दिग्‍गज इटालियन एक्ट्रेस क्लाउडिया कार्डिनले का निधन हो गया है। 100 से अध‍िक फिल्‍मों और शोज में काम कर चुकीं एक्‍ट्रेस ने मंगलवार को 87 साल की उम्र में आख‍िरी सांस ली। क्लाउडिया 1960 और 1970 के दशक की सबसे मशहूर यूरोपियन एक्‍ट्रेस रही हैं। उन्‍हें 1963 में फेडेरिको फेलिनी की फिल्म '8½' से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसमें उनके साथ मार्सेलो मास्ट्रोयानी लीड रोल में थे।

'एएफपी' की रिपोर्ट के मुताबिक, क्‍लाउडिया का निधन फ्रांस के नेमूर शहर में हुआ, जहां उनके बच्चे भी साथ थे। उनके एजेंट लॉरेंट सैवरी ने न्‍यूज एजेंसी से मौत की पुष्‍ट‍ि की। क्लाउडिया ने अपना एक्‍ट‍िंग करियर 17 साल की उम्र में शुरू किया था, इससे पहले वह एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर भी रही थीं।

ट्यूनिशिया में पैदा हुई थीं क्‍लाउडिया कार्डिनले
ट्यूनिशिया में पैदा हुईं क्‍लाउडिया कार्डिनले के माता-पिता सिसिलियन थे। साल 1963 में '8½' की सफलता के बाद उन्होंने लुचीनो विस्कोंती की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'द लेपर्ड' में एंजेलिका सेदार का किरदार निभाया और 1968 में सर्जियो लियोने की मशहूरफिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन दी वेस्ट’ में भी तारीफ बटोरी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक एक्‍स-सेक्स वर्कर का रोल प्‍ले किया था।

फिल्मों से पहले स्कूल टीचर बनने वाली थीं क्‍लाउडिया
क्लाउडिया कार्डिनले ने साल 2002 में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेते वक्त कहा था, 'मैं फिल्में कर रही हूं, तो यह बस एक संयोग है। जब मुझसे पूछा गया था कि क्‍या मैं फिल्मों में आना चाहती हूं, तो मैंने इनकार किया था। मैं तो स्‍कूल टीचर बनने वाली थी।'

ब्रिजिट बार्डोट से होती थी क्लाउडिया कार्डिनले की तुलना
क्लाउडिया कार्डिनले की सफलता सोफिया लॉरेन की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी के बाद आई। उन्हें इटली की ओर से ब्रिजिट बार्डोट का जवाब माना जाने लगा। हालांकि उन्हें फ्रांसीसी एक्‍ट्रेस ब्रिजिट जितनी सफलता कभी नहीं मिली, फिर भी कार्डिनले को एक स्टार माना जाता था और उन्होंने यूरोप और हॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्‍ममेकर्स के साथ काम किया।जहां तक ब्रिजिट बार्डोट की बात है, तो वह फ्रेंच एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर थीं। उन्‍हें 1950 और 1960 के दशक में आइकन माना जाता था। वह खास तौर पर अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती थीं।

क्लाउडिया कार्डिनले ने कहा था- सिनेमा ने मुझे सबकुछ दिया
क्लाउडिया फिल्‍मों के बारे में अक्सर कहती थीं, ‘सिनेमा ने मुझे सबकुछ दिया। यह अद्भुत बात है कि मैं इतनी अलग-अलग जिंदगियां जी। मैंने पर्दे पर 150 से ज्यादा अलग-अलग महिलाओं की जिंदगी को जीने का काम किया।'

क्लाउडिया कार्डिनले की शादी और तलाक
क्लाउडिया के सबसे शुरुआती किरदारों में 1958 की कॉमेडी फिल्म ‘बिग डील ऑन मैडोना स्ट्रीट’ यादगार है। इसमें उन्होंने ब्लैक सिसिलियन गर्लका रोल किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर फ्रैंको क्रिस्टाल्डी थे, जिन्होंने शुरुआत में उनके करियर को मैनेज भी किया।1966 में क्लाउडिया ने फिल्म प्रोड्यूसर फ्रैंको क्रिस्टाल्डी से शादी की, जो 1975 तक चली। भूरी आंखों वाली क्लाउडिया अपने समय की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थीं।

क्लाउडिया कार्डिनले की हॉलीवुड फिल्‍में
हॉलीवुड में उन्होंने रॉक हडसन के साथ ‘ब्लाइंडफोल्ड’ (1965) और टोनी कर्टिस के साथ ‘डोंट मेक वेव्स’ (1967) जैसी फिल्में करके नाम कमाया।

क्लाउडिया का मानना था कि उनकी सबसे बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म 1966 की ‘द प्रोफेशनल्स’ है, जिसे रिचर्ड ब्रूक्स ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उन्होंने बर्ट लैंकेस्टर, जैक पैलेंस, रॉबर्ट रयान और ली मार्विन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था।

क्लाउडिया कार्डिनले के बच्‍चे
क्लाउडिया को अपने करियर में कई अवॉर्ड्स मिले। इनमें 'गोलडन लायन फोर एचीवमेंट' भी शामिल है, जो उन्होंने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जीता। साल 2000 में उन्हें यूनेस्को ने 'महिलाओं के अधिकारों की रक्षा' के लिए गुडविल एम्बेसडर चुना। परिवार में क्‍लाउडिया के दो बच्चे हैं। इनमें से एक उनके पहले पति फ्रैंको क्रिस्टाल्डी से है और दूसरा बच्‍चा, पार्टनर और डायरेक्टर पास्क्वाले स्क्विटिएरी से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button