शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
नवादा। एएनएन (Action News Network)
जिले के रजौली में बाजार में शॉर्ट सर्किट से आर्य वस्त्रालय में अचानक आग लग गई। दमकलकर्मियों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया गया है।
सोमवार की देर शाम साढ़े 8 बजे के करीब भीड़ भाड़ वाले बाजार में आर्य वस्त्रालय के ऊपर वाली दुकान में अचानक आग लग गयी। उस समय दुकान में ग्राहक भी थे। आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना थाना और दमकल विभाग को दी गयी।
दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार झा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। गनीमत रही कि इस आगजनी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान संचालक विजय आर्य ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया।