अन्य राज्यराजस्थान
CM भजनलाल ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं, आवास पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, लोगों के साथ खेली होली
जयपुर.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत यहां पहुंचे लोगों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। इस त्योहार पर आपसी मनमुटावों को मिटाकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाने की बात उन्होंने कही।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें गिले-शिकवे भूलाकर आपसी भाईचारे के साथ काम करना सीखाता है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने प्रदेशवासियों से मिल-जुलकर प्रदेश के विकास में योगदान देने की बात की। होली के इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 4 जून को एक बार फिर प्रदेश में होली मनाएंगे।