मुख्यमंत्री ने किया योजनाओं का निरीक्षण
Action India7 Jan 2020 9:56 AM GMT
पूर्णिया। एएनएन (Action News Network)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जल जीवन हरियाली योजना के निरीक्षण के क्रम में पूर्णिया के रूपसपुर खगाहा पहुंचे जहां एक ही जगह पर जल जीवन हरियाली से जुड़ी तमाम योजनाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की । रूपसपुर खागहा में तालाब के पहाड़ पर पंचायत सरकार भवन, पशु चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पैक्स कार्यालय को देखकर प्रसन्नता जाहिर की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए बनाए गए सोख्ता और सरकारी भवन से जल संरक्षण के उपाय को सभी जगह लागू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया ।
Next Story