पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, दो घंटे तक चली मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर के निर्माण का काम देख रही पूरी टीम के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। योगी और उनके साथ पीएम आवास पर पहुंची टीम ने पीएम मोदी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अब तक के काम के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री के साथ योगी की ये मुलाक़ात दो घंटे से भी ज़्यादा समय तक चली।
अयोध्या में चल रहे काम का दिया प्रेज़ेंटेशन
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी कि अयोध्या नगरी के विकास के लिए उत्तर प्रदेश ने क्या क्या काम किया है और कितना काम पूरा हो चुका है। सीएम योगी के साथ, उनकी कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा, अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल भी थे। अफसरों ने प्रधानमंत्री के सामने अयोध्या में चल रहे काम का पूरा प्रेज़ेंटेशन दिया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण प्रधानमंत्री को पहले ही दिया जा चुका है।
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath, met Prime Minister @narendramodi.@CMOfficeUP pic.twitter.com/4Mnl1jfgPh
— PMO India (@PMOIndia) September 5, 2023
पीएम मोदी ने इन व्यवस्थाओं की ली जानकारी
पीएम मोदी ने अयोध्या में कितनी जमीन सरकार के पास उपलब्ध है इसकी जानकारी ली साथ ही पब्लिक इंफ्रस्ट्रक्चर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने को कहा। पार्किंग और लोगो के रुकने से लेकर तमाम सुविधाओं को विकसित करने पर ध्यान देने को कहा। इसके अलावा टेंपल म्यूजियम बनाने को लेकर भी चर्चा हुई ।