मंडल के विभिन्न स्टेशनों में उपलब्ध कराये गए मटके में शीतल पेयजल
बिलासपुर
देश में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रेल मण्डल द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही स्टेशनों में कार्यरत कर्मचारियों को पानी की आपूर्ति की नियमित निगरानी करने व समस्या आने पर त्वरित निदान करने का निर्देश भी दिया गया है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टालों में पर्याप्त मात्रा में रेलनीर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंडल रेल प्रशासन गर्मी के सीजन में पर्याप्त मात्रा में ठंडा और स्वच्छ पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में दिनोदिन बढ़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों के पहुँच वाले स्थानों में पर्याप्त मात्रा में मटके में शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे इस भीषण गर्मी में कोई भी यात्री पानी से वंचित व प्यासा न रहे सभी को शीतल पेयजल आसानी से मिल सके। मिट्टी के इन मटकों में नियमित रूप से पानी भर कर तथा इसे सुरक्षित ढँककर रखा गया है, इससे यात्री आसानी से स्वयं ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। बिलासपुर मंडल के इस अभिनव पहल से यात्रियों को स्टेशनों में पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल की सुविधा तो मिल ही रही है साथ ही इस भीषण गर्मी के दौरान उन्हे शारीरिक व मानसिक शांति भी मिल रही है।