बस्तर संभाग में बढऩे लगी है ठंड, निगम ने अलाव जलाना शुरू किया

X
Action India24 Dec 2019 8:49 AM GMT
जगदलपुर। एएनएन (Action News Network)
बस्तर संभाग में ठंड ने दस्तक दे दिया है, यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 5 दिनों में पारा तेजी से लुढ़का है जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना जताई है। ठंड के बढ़ने के साथ ही निगम आयुक्त अरविंद एक्का के मार्गदर्शन में अलाव जलाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही कोहरे के कारण देर तक सूरज की रोशनी नहीं दिख रही है। निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड सहित पांच स्थानों पर निगम के द्वारा अलाव जलाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिशाओं में चल रही शीतलहर और समुद्र तट में बने दबाव की वजह से बस्तर के तापमान में इसका खासा असर पड़ रहा है।
Next Story