उपार्जन परिवहन के संबंध में कलेक्टर ने बैठक कर दिए निर्देश
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन के परिवहन से संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा मिलर की बैठक लेकर संबंधितों को उपार्जित फसल के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा तथा मिलर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों की मैपिंग एवं परिवहन संबंधी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मिलर को अनुबंध की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए परिवहन की प्लानिंग कर उपार्जन का समय पर उठाव करने के निर्देश दिए। जिससे उपार्जन केन्द्रों में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने परिवहन की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शनिवार एवं रविवार के दिनों में पीडीएस मिलिंग के मिलर के ट्रकों को उपार्जन कार्य में उपयोग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।