नाहन चौगान मैदान में कॉलेज का 52वां वार्षिक एथलेटिक्स मीट आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
डॉ. वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा 2 दिसंबर यानी आज 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त जिला सिरमौर सुमित खिमटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज मौजूद रहें। प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को बैज पहनाकर सम्मानित किया व मंच से अभिनंदन करते हुए कहा कि महाविद्यालय के कार्यक्रम में जिलाधीश व सेवानिवृत्त प्राचार्य की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहती है।
सुमित खिमटा ने अपने संवाद में विद्यार्थियों को खेल भावना से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस एथलेटिक मीट में 400 मीटर महिला वर्ग की रेस में नीलम व इशिका क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही तथा 400 मीटर पुरुष वर्ग की रेस में सागर, अजय व राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।एथलेटिक मीट का शुभारंभ जिलाधीश सुमित खिमटा ने ध्वजारोहण से किया। मीट के आरंभ में एनसीसी, एनएसएस, रोवर एंड रेंजर्स, शारीरिक शिक्षा, छात्रावासियों, इको क्लब, रेड रिबन क्लब, बीसी, यूनिट्स द्वारा मुख्यतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया।