
भगवान शिव के खिलाफ की गई टिप्पणी असहनीय, रायजादा बोले- जल्द होगी डॉक्टर की जमानत रद्द
ऊना। भगवान शिव के खिलाफ डॉक्टर की टिप्पणी को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने असहनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में त्वरित और कानून सम्मत कार्रवाई की गई है। जिसके चलते डॉक्टर को अग्रिम जमानत लेने के लिए शिमला तक भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह पुलिस को हिदायत दे रहे हैं कि चिकित्सक की जमानत रद्द करवाने को लेकर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
हत्या आरोपियों के घर को जलाना ठीक नहीं
पूर्व विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक हिंदू राज्य है जहां पर करीब 98 फ़ीसदी लोग हिंदू हैं ऐसे में उनकी भावनाओं को आहत करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा की डॉक्टर नदीम अख्तर बाहरी राज्य से आकर यहां काम धंधा चला रहा है और इस चिकित्सक को नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय लोगों द्वारा भवन दिया गया है, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं पूर्व विधायक ने चंबा में मनोहर हत्याकांड के बाद उसके हत्या आरोपियों के घर को जलाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जब हत्या के आरोपियों को सरकार द्वारा सलाखों के पीछे धकेल दिया गया था ऐसे में भाजपा के लोगों को उसका घर जलाने की वारदात को अंजाम नहीं देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शांत माने जाने वाले हिमाचल का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है।