कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट ने चंडीगढ़ स्कूल प्रशासन और पुलिस से मांगी रिपोर्ट, छात्राओं के फोटो से की गई थी छेड़छाड़
चंडीगढ़ कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (CCPCR) ने चंडीगढ़ के निजी स्कूल की कुछ छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में संज्ञान लिया है. इस मामले में कमीशन की तरफ से 2 दिन में स्कूल प्रबंधन और पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है. कमीशन की तरफ से स्कूल का भी दौरा किया जाएगा. बता दें कि चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल की छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.
बताया जा रहा है कि छात्राओं की फोटो स्कूल के पोर्टल से ली गई थी. जिसमें गलत बदलाव किए गए. फिर स्कूल की स्नेपचैट वॉल पर आपत्तिजनक फोटो लगा दी गई. बताया जा रहा है कि इस काम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल किया गया. जैसे ही छात्राओं को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन को दी. जब मामला चंडीगढ़ पुलिस तक पहुंचा तो फोटो हटा दी गई. चंडीगढ़ साइबर क्राइम सेल मामले की जांच में जुटी है.
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. फोटो में छेड़छाड़ के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाए गए? फोटो किस IP एड्रेस से अपलोड हुई है? इन सब बातों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ऐसा बाकी छात्राओं के साथ हुआ है या नहीं. हालांकि अभी केवल एक शिकायत पुलिस के पास पहुंची है. पुलिस के मुताबिक दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके.