![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/05/28A_79.jpg)
कमिश्नर एवं एडीजीपी ने घायलों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली
- कमिश्नर एवं एडीजीपी ने घायलों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली
- बेहतर उपचार के दिए निर्देश
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद एवं एडीजीपी शहडोल जोन श्री डीसी सागर ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचकर रविवार को ब्यौहारी क्षेत्र के ग्राम चकरवाह में तेज वाहन की टक्कर से हुई दुर्घटना में मृतक राकेश साकेत के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा दुर्घटना में घायल मृतक की बहन कुसुम साकेत को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। इस दौरान कमिश्नर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए की आवश्यक होने पर दुर्घटना में घायल कुसुम साकेत का एम आर आई भी कराएं।
इस दौरान कमिश्नर एवं एडीजीपी ने अनूपपुर के विवेक नगर वार्ड में पिता की मार से घायल श्री मेहरा से भी कमिश्नर एवं एडीजीपी मिले और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर और एडीजीपी ने घायल श्री मेहरा की मां खुशबू मेहरा से चर्चा की तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी बेटी का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जाएगा।