अन्य राज्यमध्य प्रदेश

कमिश्नर ने राजस्व महाअभियान में किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

कमिश्नर ने राजस्व महाअभियान में किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

अविवादित नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें – कमिश्नर

  रीवा
 राजस्व महाअभियान संभाग के सभी जिलों में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने अभियान के तहत सतना जिले की रामपुर बघेलान तहसील का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय तथा नायब तहसीलदार न्यायालय में अभिलेखों एवं प्रकरणों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा राजस्व महाअभियान के तहत अविवादित नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें। नक्शा तरमीम के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। इसके लिए प्रत्येक पटवारी हल्कावार ड¬ूटी लगाकर मौके में जाकर नक्शा तरमीम के प्रकरण का निराकरण कराएं। बंटवारे के बाद सभी पक्षकार जिस भूमि पर काबिज हैं अगर उसी में सबकी सहमति है तो नक्शा तरमीम कर दें। एसडीएम और तहसीलदार क्षेत्र का भ्रमण करके बी-1 के वाचन की समीक्षा करें। बी-1 के वाचन के बाद प्राप्त फौती के सभी नामांतरण प्रकरण दर्ज कराएं।

    कमिश्नर ने नस्तियों तथा बस्तों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के प्रकरणों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिन प्रमाण पत्रों के लिए फीस निर्धारित है उनमें फीस जमा कराकर अभिलेख अनिवार्य रूप से लगाएं। नायब तहसीलदार न्यायालय में बिना दर्ज प्रकरण पाए जाने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी दर्ज प्रकरणों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। बिना दर्ज प्रकरण पाया जाना गंभीर लापरवाही माना जाएगा। राजस्व प्रकरणों में पटवारियों से तय समय सीमा में प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रकरणों का निराकरण कराएं। समय सीमा में प्रतिवेदन न देने वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। राजस्व महाअभियान के दौरान दर्ज फौती नामांतरण के सभी प्रकरणों का 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निराकरण करें। मौके पर उपस्थित कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व महाअभियान के संबंध में जानकारी दी। एसडीएम आरएन खरे ने बताया कि बी-1 के वाचन के बाद फौती नामांतरण के 340 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद आमजनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उपायुक्त डीएस सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button