हमारे क्षेत्र के ‘स्मारकों की खोज’ पर प्रतियोगिता आयोजित
टीम एक्शन इंडिश/मंडी/खेमचंद शास्त्री
भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक मंडी चैप्टर ने स्कूली छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पोस्टर स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय था, हमारे क्षेत्र के स्मारकों की खोज इस प्रतियोगिता में स्थानीय नगर निगम वर्ग ग्रामीण क्षेत्र के 12 स्कूलों के लगभग 120 छात्रों ने भाग लिया। सातवीं से नवमी कक्षाओं के छात्रों ने यहां के मंदिरों, भवनो, स्मारकों और अन्य महत्वपूर्ण स्थान के बारे में अपनी कला के माध्यम से पोस्टर बनाएं। उपयुक्त नारा लिखा और बनाए गए चित्र के बारे में निबंध भी लिखा। छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों को नई दिल्ली भेजा जा रहा है। जहां इनका देश के अन्य भागों से प्राप्त चित्रों के साथ मूल्यांकन किया जाएगा। विजेता छात्रों को क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय और राज्य स्तर की जाने-माने चित्रकार और ऐतिहासिक मंडी कलम को बढ़ावा देने वाले राजेश कुमार ने की। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये इस अवसर पर राजेश कुमार ने ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में हमारी जो धरोहर है उसके साथ जुड़ाव होगा। हमारी युवा पीढ़ी को स्मारकों के बारे में जानकारी भी मिलेगी।