हरियाणा

समाधान शिविरों में पहुंचने वाले शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र जरूर लेकर आए: उपायुक्त

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
राज्य सरकार ने आमजन की शिकायतों का निस्तारण करने को लेकर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाने की ऐतिहासिक पहल की है। इसमें जरूरतमंद नागरिकों की समस्याओं के समाधान पर बल दिया जाता है। पूरा प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जिला सचिवालय के सभागार में मौजूद रहता है।

पिछले तीन दिन से लगातार प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे है। जिले में यह पहल रंग लाती नजर आ रही है। पूरा प्रशासन जरूरतमंद नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए रोजाना दो घण्टे इन शिविरों के माध्यम से आम जन को समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।

उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि सकारात्मक माहौल में ये समाधान शिविर लोगों के लिए किसी बूटी से कम नजर नहीं आते। उपायुक्त ने बताया कि 10 जून को प्रारंभ हुए समाधान शिविर में प्रथम दिन जहां लोगों की संख्या अगुंलियों पर नजर आती थी अब ये आकंड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

दूसरे दिन शिविर में 39 नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी अलग अलग विभागों से जुड़ी समस्याओं को रखा। तीसरे दिन यह आकंड़ा और विस्तार करता हुआ नजऱ आया व 112 जरूरतमंद ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button