अन्य राज्यराजस्थान

परिचालक भर्ती परीक्षा: उदयपुर में 49.59% अभ्यर्थी हुए शामिल, सख्त सुरक्षा में संपन्न हुई परीक्षा

उदयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा शनिवार को परिचालक (कंडक्टर) भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में किया गया। कुल 500 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 1 लाख 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इसके लिए राज्य के 14 जिलों में 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए।

उदयपुर जिले में परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई, जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 5064 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 49.59 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। प्रवेश सुबह 9 बजे से दिया गया और 10 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

एग्जाम सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। पुलिसकर्मियों ने प्रवेश से पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच की। कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों के हाथों में बंधे धागे काट दिए गए, ताकि किसी तरह की नकल या तकनीकी मदद न ली जा सके। सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से स्कैनिंग की गई। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाए गए। परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी गई।

बोर्ड ने इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक भी जारी किया है। इस लिंक को स्कैन कर उम्मीदवार आसानी से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच बड़े जिलों में शुरू की गई है। फिलहाल इसमें गूगल लोकेशन या मुख्य प्रवेश द्वार की फोटो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की दिशा सहित अन्य उपयोगी जानकारी दी गई है।

कुल मिलाकर, सख्त सुरक्षा और तकनीकी सुविधा के बीच यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट और कट-ऑफ का इंतजार है, जो चयन बोर्ड द्वारा बाद में जारी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button