‘कृषि को लाभकारी बनाना और किसानों की स्थिति सुधारना कांग्रेस का मकसद’
चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
बीजेपी की नीतियों ने कृषि को घाटे का सौदा बना दिया है। इसलिए कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कांग्रेस एक मसौदा तैयार कर रही है। यह जानकारी दी है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा को 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें प्लेनरी अधिवेशन के लिए किसान एवं कृषि विषय पर गठित समूह का प्रमुख बनाया गया है। हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस वार रूम में इस समूह के सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान सभी सदस्यों से अधिवेशन में किसान एवं कृषि विषय पर प्रस्तुत होने वाले मसौदे पर सुझाव मांगे गए और उन पर विस्तार से चर्चा हुई। इससे पहले राजस्थान में हुए कांग्रेस के नव-संकल्प शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी द्वारा प्रस्तुत मसौदे में कई सुझाव दिए गए थे। इसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देना, सी2 फामूर्ले के तहत एमएसपी का निर्धारण करना, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना और कृषि को इंडस्ट्री की तरह बैंकिंग रियायतें देने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। मसौदे को तैयार करने के लिए तमाम किसान नेताओं और कृषि विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा की गई थी। आज बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
स्रकार से उनपर जवाब मांगा जाएगा। इससे पहले 19 तारीख को कांग्रेस विधायक दल की एक बार फिर बैठक होगी। भिवानी के लोहारू में जली अवस्था में 2 लोगों के शव मिलने के मामले को हुड्डा ने बेहद गंभीर करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। सरकार को मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।