
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में 14 जिलों मेंकांग्रेस कमेटियों की हुई बैठक
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत और संगठित करने की दिशा में सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निदेर्शानुसार अपने- अपने जिलों में जिला पदाधिकारियों की बैठक की। बैठक में उक्त जिला में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, सभी ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जिला में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, छात्र सहित क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए। बैठकों में नवनियुक्त जिला आर्ब्जवर भी शामिल हुए, जिनकी देखरेख में बैठक हुई।
जिला कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी बैठकों में निर्णय लिया गया था कि हर महीने 2 तारीख को सभी ब्लाक और 5 तारीख को सभी जिला कांग्रेस कमेटियां राजनीतिक गतिविधियों और आगामी रुपरेखा तैयार करने के लिए मासिक बैठक करेंगी। सभी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, मदन खोरवाल, विरेन्द्र कसाना, गुरचरण सिंह राजू, एडवोकेट दिनेश कुमार, राजेश चौहान, मनोज यादव, आदेश भारद्वाज, चौधरी जुबैर अहमद, विष्णु अग्रवाल, मिर्जा जावेद अली, सतबीर शर्मा, धर्मपाल चंदेला ने जिला बैठक की।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रति बढ़े रुझान और वोट प्रतिशत हुई वृद्धि के बाद दिल्ली कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता नई शक्ति और उर्जा से लबालब है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और केजरीवाल सरकार जिस तरह दिल्ली को बदहाल बना दिया है, कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली को आम आदमी पार्टी के कुशासन से मुक्त कराने और भाजपा की संविधान विरोधी सोच और इरादों के विरुद्ध लड़ाई लड़कर दिल्ली की आवाज बनेंगे।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें शक्ति का परिचय देना है, हमारे नेता, जन नायक राहुल गांधी ने भाजपा के तानाशाह कुशासन के खिलाफ संसद से सड़क तक देश की 150 करोड़ जनता को सुव्यवस्थित जीवनशैली देने के लिए लड़ाई का विगुल बजा दिया है, तो हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी दिल्ली को वही पहचान देनी होगी जो 15 साल शासन करके शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार ने दी थी।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों में बैठक करके सिर्फ बस्ता बंद करना हमारा उदेश्य नहीं है, इन बैठकों में पूरी दिल्ली में कांग्रेस की कार्यशैली, विचारधारा, आगामी रणनीति, लोगों के साथ सम्पर्क, जनता तक कांग्रेस की बात को पहुचाने, उनके साथ समन्वय, हर वर्ग के साथ बातचीत करके हमें पार्टी को संगठित करके कांग्रेस कार्यकर्ता को क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर कांग्रेस पार्टी का नाम हर घर तक पहुंचना है।