कांग्रेस ने हरियाणा की दो तिहाई सीटों के पैनल तय किए
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दो तिहाई सीटों के पैनल तैयार कर लिए है। अधिकतर पैनलो में सिंगल प्रत्याशी के नाम हैं, जबकि दो दर्जन सीटों के पैनलों में दो दावेदारों के नाम हैं। अब शेष 30 विधानसभा सीटों के लिए पैनलों पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो सितंबर को होने वाली बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के पैनल मंजूरी के लिए रखे जायेंगे। पार्टी दो चरणों में उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक से तीन सितंबर के बीच होगी। दो सितंबर की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। किसी भी सांसद अथवा राज्यसभा सदस्य के विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक से जुड़े सवाल को लेकर बाबरिया ने कहा कि हरियाणा में जो चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह भी मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं।
बाबरिया से पूछा गया था कि सीएम पद के दावेदार कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला तो सांसद हैं, तो ऐसे में सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एकमात्र बड़े नेता बचे हैं। तब क्या हुड्डा ही सीएम पद के दावेदार होंगे।