कांग्रेस सरकार अपनी मुख्य चार गारंटियों को पूरा करें
टीम एक्शन इंडिया/जोगिंद्रनगर/संगराय
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री को एसडीएम जोगिंद्रनगर के माध्यम से मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र मुख्यत: चुनावों से पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा युवाओं के लिए चार मुख्य गारंटियों को लागू करने बारे दिया। नौजवान सभा जोगिंदर नगर के अध्यक्ष संजय जमवाल व सचिव अर्जुन बड़वाल ने कहा कि चुनावों पूर्व कांग्रेस पार्टी ने जो युवाओं को मुख्य वादे किए थे उनको जल्द पूरा करे। गारंटियों में मुख्य तौर पर एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी,18 से 59 साल तक की आयु वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की मुख्य गारंटी, प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में युवा स्टार्ट अप हेतु 10-10 करोड़ की बिना ऋ ण व ब्याज व दिसंबर 2022 से हर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की ओर नौजवान सभा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 5 महीने का समय हो गया है लेकिन सरकार ने युवाओं को दी हुई गारंटियों को नजरंदाज ही किया है। प्रदेश के सभी महकमों में हजारों खाली पद है जिससे ऐसा लग रहा है कि गारंटियां चुनावी घोषणा से सत्ता में काबिज होने तक ही सीमित रह गई हैं।