‘अडानी समूह मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन 6 मार्च से’
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि हिडनबर्ग ने अडानी समुह को लेकर रिपोट पेश की और संसद में कांग्रेस सांसदों ने इसकी जांच जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की लेकिन मोदी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। जबकि देश के एसबीआई व एलआईसी सहित पब्लिक सेक्टर के बड़े संस्थानों का लाखों करोड़ रूपया अडानी समुह में लगा हुआ है। इसलिये अखिल भारतीय कांग्रेस हाईकमान ने इसको लेकर जनता के बीच जाने का फैसला लिया गया है। हरियाणा के सभी ब्लाकों व जिला मुख्यालयों सहित पूरे देश में 6 से लेकर 10 मार्च तक कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी व एसबीआई के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत पानीपत जिला मुख्यालय व सभी ब्लाकों पर प्रदर्शन किया जाएगा। अशोक अरोड़ा बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंद्र बुल्ले शाह के माडल टाउन स्थित आवास एवं कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अरोडा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ा अभियान 1 फरवरी से शुरू हुआ था और 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस अभियान के जिला कॉर्डिनेटर वरिंद्र बुल्ले शाह को बनाया गया है और सभी ब्लाकों के कॉर्डिनेटर भी बनाये गये है। इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता के लिये क्या किया जाएगा, उसको लेकर लोगों को जानकारी देंगे। वहीेंं भाजपा ने जनता से जो वादे किये थे और सरकार आने पर उनको पूरा नहीं किया गया, इस बारे में भी जनता को विस्तार से जानकारी देंगे। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा बृहस्पतिवार को पेश किये गये प्रदेश के बजट पर कहा कि यह सब आंकड़ों का खेल है और इससे प्रदेश की जनता का कोई भला होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री ने तो बुजुर्गो की पेंशन 2500 से बढ़ाकर सिर्फ 2750 करने की घोषणा की है लेकिन कांग्रेस तो पहले ही 2024 में सरकार बनते ही पेशन बढ़ाकर 6 हजार करने की घोषणा कर चुकी है और जिन पात्र बुजुर्गो की पेंशन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने काटी है, उनको ब्याज सहित पेंशन दी जाएगी।
वहीं वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह ने कहा पार्टी हाईकमान के निदेर्शानुसार पानीपत जिला के सभी ब्लाकों पर 6 से लेकर 10 मार्च के बीच पूरी मजबूती के साथ धरने प्रदर्शन किये जाएगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंद्र उर्फ बुल्ले शाह के अलावा पूर्व मेयर सुरेश वर्मा, युवा नेता विपुल शाह, पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, गगन सेठी, अंशुल कक्कड़ आदि मौजूद रहे।