पाली नपं में कांग्रेस की जीत, 15 में से 11 वार्डों पर जमाया कब्जा, चार में भाजपा

कोरबा (छत्तीसगढ़)। एएनएन (Action News Network)
नगरीय निकाय चुनाव में डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। शाम चार बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित होने की संभावना है। नगर पंचायत पाली में कांग्रेस की जीत हो गई है। यहां 15 वार्ड में से 11 पर कांग्रेस का कब्जा रहा, वहीं चार में भाजपा ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत छुरी के भी रूझान आने शुरू हो गए हैं।
अब तक कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। नगर पालिक निगम कोरबा की मतगणना झगरहा स्थित आईटी कॉलेज में हो रही है। नगर पालिका परिषद कटघोरा की मतगणना शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा, नगर पालिका परिषद दीपका की मतगणना नगर पालिका कार्यालय से लगे सामुदायिक भवन, नगर पंचायत पाली की मतगणना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली और छुरीकला नगर पंचायत के लिए मतगणना एकलव्य विद्यालय छुरी में की जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बैलेट पेपर से चुनाव होने के कारण नतीजे आने में समय लग सकता है।