हरियाणा

शहरवासियों के साथ कांग्रेजनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत

शहरवासियों के साथ कांग्रेसजनों ने वार्ड-13 में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बग्गी पर मोटरसाइकिल रखकर महंगाई के खिलाफ रोष प्रकट किया। वार्ड-13 में हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरूआत ओल्ड डीसी रोड स्थित नंदवानी नगर मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरू की। इसके बाद दुर्गा मंदिर ओल्ड डीसी रोड़, मन मंदिर ओल्ड डीसी रोड़, गुरूद्वारा साहिब जीवन नगर, आनंद सिनेमा चौक ओल्ड डीसी रोड़ तक जनसंपर्क यात्रा पहुंची और यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया गया। इस दौरान सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, वार्ड-13 से सत्यानारायण सरोहा विशेष रूप से मौजूद रहे। हाथ से हाथ जोड़ो में चल रहे जनसैलाब का विभिन्न स्थानों पर फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। आज हालत इस कद्र है कि आमजन को अपने वाहन बग्गी पर रखने पड़ रहे है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम आयेदिन बढ़ रहे है। यदि कुछ इन और ऐसा रहा तो घरों से वाहन, आमजन के खाने से दाल भी छीन जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की जाएगी। जरूरतमंदों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट पुन: दिए जाएंगे, इसमें दो-दो कमरे व पानी व बिजली का कनैक्शन भी मुहैया करवाया जाएगा। हिमाचल व छतीसगढ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। जिन लोगों के बीपीएल कार्ड व पेंशन को सरकार द्वारा काटा गया है उन्हें पुन: बहाल किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र व प्रापर्टी आईडी को समाप्त किया जाएगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। गैस सिलैंडरों की कीमत 500 रुपये तक कम करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। एससी, बीसी का बैकलॉग पूरा किया जाएगा। बैक्वर्ड क्लास की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी। कांग्रेस राज के समय बनाई गई पुनानी खेल नीति को दोबारा बहाल किया जाएगा। ठप्प पड़े विकास कार्यों को पुन: बहाल किया जाएगा। इस दौरान कोर्डिनेटर सुरेश योगी, सुरेंद्र शर्मा, पूर्व सदस्य एचपीएससी, प्रेम अत्री, पूर्व प्रधान, गौड़ संस्था, कमल हसीजा, अशोक अरोड़ा, पूर्व पार्षद, रमेश बजाज, संजय कुकड़ेजा, पंकज चावला, सुदर्शन बत्रा, राजन अरोड़ा, जग्गू सैनी, प्रेम रेलन, रवि कपूर, धर्मवीर टाइगर, महावीर, वेदपाल,
भलेराम जांगड़ा, पवन प्रधान, सुरेश भारद्वाज, पार्षद सूर्या दहिया, पार्षद नीतू दहिया, राजेश दहिया,
पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद सुरेंद्र नैयर, पार्षद नवीन तंवर, प्रेम नारायण गुप्ता, रणदीप दहिया, महिला शहरी अध्यक्ष राजेश चौधरी, कमला मलिक, संतोष गुलिया, सन्तोष कादयान, अनमोल राणा, युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार, रवि दहिया, सतीश ठाकरान, एडवोकेट मनीष सैनी, , भगत सिंह दहिया, पूर्व पार्षद संजय, ऋतुराज प्रधान, डॉ राकेश, बिन्नी भारद्वाज, प्रिंस सरोहा, हामिद, राजेश दहिया, हरिप्रकाश मंडल, प्रिंस सरोहा, रिंकू छिक्कारा, रवि कपूर, प्रेम रेलन, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, अनमोल राणा, कृष्ण मलिक, हेमन्त सरोहा, देवेंद्र कादयान, संदीप मलिक, सुलोचना रूद्रा, धर्मपाल ढोचक, महावीर, राजेन्द्र, महेंद्र, बंसीलाल कुंडू, कृष्णा चावला, कृष्णा बूमरा, मीना चहल, रेखा, शीला, संदीप सूद, सौरभ सचदेवा, सुरेंद्र खत्री, जयभगवान राणा, डॉ ऋषि, जसवंत पूनया, शंकर यादव, सिकंदर यादव, रणदीप खोखर, कृष्ण मलिक, पुनीत राणा, सुमित खंडेलवाल, राजेंद्र, देवेंद्र, राजेंद्र, महेंद्र सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button