सेक्टर 14 -15 डिवाइडिंग रोड तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू
टीम एक्शन इंडिया/ सोनीपत/संजीव कौशिक
मेयर निखिल मदान मंगलवार सुबह सेक्टर 14 के मुख्य बाजार में पहुंचे और उन्होंने मौके पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। निगम पार्षद सुरेंद्र मदान सहित नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे। मेयर निखिल मदान ने बताया कि नगर निगम द्वारा 2 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 14 की सभी मुख्य सड़कों के नवनिर्माण कार्य का शुभारम्भ बीते दिनों किया गया था। उसी कड़ी में आज शहर के गाँधी चौक से सेक्टर 14 -15 डिवाइडिंग रोड (पुलिस चौकी ) तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और बुधवार दोपहर तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर सड़क को शुरू कर दिया जायेगा। शहर की व्यस्ततम सड़क होने के कारण यहाँ यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए उन्होंने पुलिस प्रसाशन के आला अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया है।
आमजन की सहायता के लिए पुलिस प्रसाशन यहाँ लगातार मौजूद रहेगा। साथ ही वो क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते है कि सड़क निर्माण के दौरान इस सड़क के बजाय वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। मेयर निखिल मदान ने कहा कि इस सड़क पर जल भराव को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन भी बिछायी गयी है जिससे आगामी बरसात के मौसम में लोगों को निश्चित तौर पर राहत मिलेगी। मौके पर मेयर निखिल मदान ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी जांची जो संतोषजनक पायी गयी।
साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के आदेश दिए। मौके पर एसीपी रमेश कुमार ,वार्ड न 3 निगम पार्षद सुरेंद्र मदान ,पवन गर्ग , कुलदीप वत्स सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।