- प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में रखी मांगे
हिसार: खेदड़ व यमुनानगर, पानीपत थर्मल में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल नहीं किए जाने के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की खेदड़ इकाई का थर्मल प्लांट पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है वहीं आंदोलनरत अनुबंधित कर्मचारियों ने विभिन्न संगठनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा.
खेदड़ इकाई अध्यक्ष अमरजीत खेदड़ ने बताया कि अनुबंधित कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिसार शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में 5000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी क्रांतिमान पार्क में पहुंचें और वहां से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. सरकार को भेजे ज्ञापन में चेताया कि जल्द से जल्द अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे.
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ठेकेदारी प्रथा को बंद कर अपने वादे के अनुसार तीनों थर्मल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करें. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर पिछले 36 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक मांग का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन व्यापक रूप ले लेगा और प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू हो जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गर्मी का मौसम बढ़ता जा रहा है और बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है लेकिन जिन थर्मल में बिजली का उत्पादन होना है वहां के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बावजूद सरकार और थर्मल प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाते हुए इन कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर उनको आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है जो कि सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है. खेदड़ इकाई अध्यक्ष अमरजीत खेदड़ ने बताया कि प्रदर्शन को विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया और आंदोलन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.
प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश प्रांत मंत्री देवीलाल गुराना, संगठन के प्रदेश महासचिव विक्रम श्योराण, कोषाध्यक्ष ओमवीर यादव, सह कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव विकास, प्रदेश कार्यालय सचिव संदीप चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र, जींद जिला अध्यक्ष लोकेश भ्याण, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश, हिसार (Hisar) जिला उपाध्यक्ष रामकेश ने अपने जिले की कार्यकारिणी व साथियों के साथ भाग लिया. इस अवसर पर खेदड़ इकाई सचिव अमित, प्रवीन सिहाग, अरविंद, मंदीप, महेंद्र, सज्जन, राजेंद्र, अनुराग, जयबीर मुवाल, पवन नलवा, महेंद्र जांगड़ा, सोनू गोस्वामी, समुंदर मेडल, उदयबीर व सुरेश सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.