कोरोना : पाकिस्तान में मौत का आंकड़ा पहुंचा 293, सिंध प्रांत के गवर्नर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण लोगों का आंकड़ा 13,947 पहुँच गया है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 293 हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान में अब तक 3 हजार मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. पाकिस्तान में अब तक 1,50,756 टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए पिछले 24 घंटे में 6,391 लोगों का टेस्ट किया गया है। सिंध में अब तक 4,956 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सिंध में 50 पुलिसकर्मी समेत 6 इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कराची शहर के पुलिस प्रमुख अतिरिक्त महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन के अनुसार, संक्रमित पुलिस अधिकारियों में से अधिकांश वो हैं जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.
पाकिस्तान में दक्षिण सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी इमरान इस्माइल ने कहा कि वह इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार थे. इस्माइल ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि मेरा मानना है कि यह कुछ भी नहीं है. इसके लिए हम तैयार हैं. अल्लाह हमें महामारी से लड़ने के लिए शक्ति दे. कुछ दिन पहले मार्च में, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.एक वीडियो में, मंत्री ने कहा था कि हालांकि वह ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन जो लोग उनके संपर्क में थे, उन्हें सावधान रहना चाहिए।